शिक्षा एक ऐसा उपहार है जो जीवन भर काम आता है : प्राचार्य मिलाप दास साहू*

शिक्षा एक ऐसा उपहार है जो जीवन भर काम आता है : प्राचार्य मिलाप दास साहू*

प्रवेश उत्सव में विद्यार्थियों को बताया जीवन में शिक्षा का महत्व *

राजनांदगांव।शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कुमरदा में प्रवेश उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना से हुआ.अतिथियों का स्वागत किया गया गनसू राम कोलियारे अध्यक्ष शाला विकास समिति के मुख्य आतिथ्य कांतिलाल साहू ग्राम पटेल , विजय कोसमा उप सरपंच कुमरदा, रामदेव मंडावी पिताम्बर रावटे प्रदीप कुमार साहू श्रीमती सेवती साहू श्रीमती हुमेश्वरी साहू, श्रीमती प्रेमलता रावटे के विशेष आतिथ्य में प्रवेश उत्सव आयोजित किया गया। गनसू राम कोलियारे ने नवप्रवेशी बच्चों को पढाई की ओर सजग रहकर अनुशासन में रहकर अध्ययन गंभीरता से करने की आहवान किया।संस्था के प्राचार्य मिलाप दास साहू ने कहा कि मैं अपने सभी नये छात्रों को बधाई देता हूँ और उनका स्वागत करता हूँ।शिक्षा एक ऐसा उपहार है जो जीवन भर काम आता है यह हमें ज्ञान कौशल और आत्म विश्वास प्रदान करता है कार्यक्रम में श्रीमती रामकलिंद भूआर्य, श्रीमती विमलेश्वरी रामटेके, बसंत यादव, मनोज शर्मा, श्रीमती मृणालिका पांडेय, मितवेश डोंगरे, भागवत राम प्रेमन, मुकेश कुमार उइके, श्रीमती भारती यादव पालक गण ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र वैष्णव एवं आभार प्रदर्शन अखिल पटेल ने किया।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *