जनमानस से संवाद किया, उनकी शिकायतो और मांग को समझा और संबंधित विभाग से निराकरण करवाया।
जनमानस को आयुष्मान कार्ड आयुष्मान ऐप से तुरंत बना के दीया। जनमानस को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतरगत राशन कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी भी दी। जनमानस को पीएम आवास योजना, विश्वकर्मा योजना, मुद्रा योजना और स्वनिधि योजना के बारे में जानकारी दीया ताकि वे आत्मनिर्भर और जॉब क्रिएटर बन सकें।
श्रमिक परिवार को श्रमिक कार्ड का पंजीकरण, संसोधन और नवीनीकरण करवा के दिया तथा श्रमिको के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ को बताकर आवेदन करवाया।
मेरी प्राथमिकता जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना, जनमानस की सेवा और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मैं प्रयास कर रहा हूं।
शैंकी बग्गा (पूर्व आई.ई.एस अधिकारी, एमटेक आई.आई.टी बॉम्बे)
एम.आई.सी सदस्य एवं चेयरमैन (स्वास्थ्य एवं चिकित्सा)
पार्षद, शीतला माता वार्ड क्रमांक 24
राजनांदगांव (छ.ग)