राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आगमन को लेकर शहर कांग्रेस ने ली बैठक

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आगमन को लेकर शहर कांग्रेस ने ली बैठक

समारोह को एतिहासिक बनाने कांग्रेसजनों में भारी उत्साह
बैठक में बनी रणनीति राजनांदगांव से जाएंगे हजारों की संख्या में कार्यकर्ता युवा कार्यकर्ता, महिला शक्ति उक्त सम्मेलन में शामिल होंगे
राजनांदगांव ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन जी का आगमन छत्तीसगढ़ रायपुर में 07 जुलाई को हो रहा है। जिसको लेकर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में गुरूवार 26 जून को सतनाम भवन में वरिष्ठ कांग्रेसजनों की आवश्यक बैठक आयोजित कर समारोह में शामिल होने पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, सभी अनुसांगिक संगठन, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई सहित बूथ अध्यक्षों की आगामी दिनों में बैठक लेकर जिम्मेदारी तय की जाएगी।
शहर जिला कांग्रेस महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि आगामी 07 जुलाई को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी छत्तीसगढ़ में आगमन हो रहा है। वे रायपुर के साइंस कालेज मैदान में आयोजित आमसभा में शामिल होकर कांग्रेसजनों का उत्सावर्धन करेंगे। जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के दीपक बैज के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में गुरूवार को सतनाम भवन में आवश्यक बैठक आयोजित कर जिले से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल होने रणनीति बनाई व कांग्रेसजनों को जिम्मेदारी सौंपी।
बैठक को पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीकिशन खंडेलवाल, रमेश डाकलिया, कमलजीत सिंह पिन्टू, कुतबुद्दीन सोलंकी, डा.आफताब आलम, रूपेश दुबे, शहर कांग्रेस प्रभारी बृजेश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी शारदा तिवारी, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, ननि नेताप्रतिपक्ष संतोष पिल्ले, पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली ने अपने सुझाव रखे वहीं राजनांदगांव विधानसभा प्रत्याशी रहे गिरीश देवांगन ने कांग्रेसजनों से कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने आयोजन के संबंध में कहा कि बड़े ही हर्ष की बात है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी का छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर आगमन हो रहा है, जो हमारे लिए ऐतिहासिक पल है। जिसको लेकर कांग्रेसजनों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस अतिमहत्वपूर्ण सभा को विशाल जन समूह में तब्दील करने व सफल बनाने के लिए कांग्रेसजन कमर कस ली है। हमारा दायित्व है कि राजनांदगांव से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हो इसके लिए जरूरी है सभी संगठनों और विभाग, मोर्चों को जिम्मेदारी दी जाएगी, अधिक से अधिक संख्या में लोगों को उक्त सम्मेलन में पहुंचे इसके लिए आगामी दिनों में बैठक लेकर जिम्मेदारी तय की जाएगी।
बैठक के पश्चात शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के पिता श्री गुरूचरण सिंह छाबड़ा, सेवादल संस्थापक लक्ष्मण सिन्हा, अमजद खान, कुंतीबाई देवांगन, श्रीमती कांति देवांगन को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रेमचंद बाफना, डा.गंभीर कोटड़िया, जयनारायण सिंह, इकरामुद्दीन सोलंकी, विवेक वासनिक, रमेश राठौर, वरिष्ठ कांग्रेसी मामराज अग्रवाल, एजाजूर रहमान, दौलत सिंह चंदेल, विकास त्रिपाठी, सविता ठाकुर, मोहम्मद यहया, महामंत्री झम्मन देवांगन, फिरोज अंसारी, नरेश शर्मा, रिखी यादव, कुसुम दुबे, शरद खंडेलवाल, मोहनी सिन्हा, प्रज्ञा गुप्ता, चंद्रकला देवांगन, मनीष गौतम, सुरेन्द्र देवांगन, आशा शर्मा, पार्षद मुकेश साहू, सतीश मसीह, अमिन हुद्दा, छोटेलाल रामटेके, अनिल ठाकुर, सुनील रामटेके, भोजराज भेलावे, महेश साहू, ऋषि शास्त्री, इशांक खान, जलालुद्दीन निर्वाण, सागर ताम्रकार, अनिल ठाकुर, प्रवीण मेश्राम, हर्ष खोब्रागढ़े, सूरज शर्मा, मनीष सिमनकर, सुरेश चौरड़िया, नारायण सोनी, रईस अहमद गोरी, सुरेन्द्र गजभिए, भरत सोनी, दुर्गा देवांगन, संदीप जायसवाल, मुस्तफा जोया, पिंकू खान, भोला यादव, संदीप सोनी, मो करीम मेमन सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *