समाज व राष्ट्र के विकास के लिए शिक्षा सबसे बड़ा अस्त्र – मुड़पार स्कूल में मनाया शाला प्रवेश उत्सव*

समाज व राष्ट्र के विकास के लिए शिक्षा सबसे बड़ा अस्त्र – मुड़पार स्कूल में मनाया शाला प्रवेश उत्सव*

राजनांदगांव। मुड़पार(सुरगी) में दिनांक 28 जून को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार में कक्षा पहली और छठवीं के नवप्रवेशी बच्चों को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर नवीन कक्षा में उनका स्वागत किया गया। नवप्रवेशी बच्चों को गणवेश और पुस्तक वितरित किया गया। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ओकेश साहू ने नवप्रवेशी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए नियमित शाला आने और मन लगा कर पढ़ने के लिए प्रेरित किए। ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष रामलाल साहू ने बच्चों को शिक्षकों के द्वारा दिए जाने वाले नैतिक शिक्षा को जीवन में अपनाने और कड़ाई से पालन करने के लिए कहा वही माणिकचंद साहू ने पालक,शिक्षक और शाला प्रबंधन समिति को साथ में मिलकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए साथ में अच्छे कार्य करने का सुझाव दिए। ग्राम पंचायत मुड़पार के उपसरपंच कोमल यादव ने स्कूल के भौतिक संरचनात्मक समस्या को पंचायत स्तर पर हर संभव समाधान करने के आश्वासन दिया।
उक्त कार्यक्रम में ग्राम मुड़पार के पीतांबर साहू, सचिन साहू, लक्ष्मण साहू, कोमल साहू, फ़ग्गू साहू, एवन साहू,साधु राम साहू, श्रीमती लोकेश्वरी साहू ,श्रीमती समुंद बाई सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
माध्यमिक शाला मुड़पार के प्रभारी प्रधानपाठक डोमार सिंह देशमुख के साथ श्रीमती डिलेश्वरी पाटिल, कुमारी हमीदा बानो, श्रीमती सविता बोगा, सुनील कुमार सवाई एवं छनेन्द्र कुमार साहू शिक्षकगण उपस्थित रहे।
मंच संचालन छनेन्द्र कुमार साहू (शिक्षक)के द्वारा किया गया। छनेंद्र कुमार साहू ने विद्यार्थी, पालक, शाला प्रबंधन समिति और पंचायत को साथ में सामूहिक रूप से स्कूल के बच्चों के हित में काम करने के लिए कहा।पालकों और ग्रामीणजन को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक अपना 100% योगदान बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए देते रहेंगे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *