मंयक ने नीट परीक्षा की पास, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने दी बधाई *

मंयक ने नीट परीक्षा की पास, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने दी बधाई *

राजनांदगांव।नगर पंचायत छुरिया निवासी मंयक साहु पिता प्रेम साहू हायर सेकेंड्री स्कूल बखरूटोला शिक्षक, माता जानकी साहू हाई स्कूल शिकारीमहका शिक्षक है। जो नीट की परिक्षा में 720/601 अंक प्राप्त कर जी मेन्स में  99.19 पर्सेंट अंक प्राप्त कर नीट किल्यर की है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव आज उनके निवास पहुंचर उन्हें व उनके माता-पिता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। श्रीमती वैष्णव ने बताया कि मंयक साहु पूरी भारत में 1279 रैंक प्राप्त किया है।जो राजनांदगांव जिले के लिए व गांव के लिए गौरव का क्षण है। मंयक साहु 11 वी 12वीं का अध्ययन करते हुए नीट की परीक्षा पास की है‌। साथ ही 12वी में भी 93% अंक प्राप्त किए हैं। मंयक साहु राजस्थान के कोटा में रहकर शिक्षा अध्ययन कर नीट के परीक्षा क्लियर कर सभी को गौरवान्वित किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने मंयक साहु को NEET 2025 में शानदार सफलता प्राप्त करने पर बधाई और अनंत शुभकामनाएँ दी।और श्रीमती वैष्णव ने कहा कि आपकी अथक मेहनत, अटूट समर्पण और दृढ़ संकल्प ने आज आपको इस गौरवमयी उपलब्धि तक पहुँचाया है। यह सफलता केवल आपके लिए ही नहीं, बल्कि आपके परिवार, समाज और पूरे गांव के लिए गर्व का क्षण है। आपका यह सफर अब मानवता, सेवा और समर्पण के पथ पर एक नई शुरुआत है। चिकित्सा के क्षेत्र में पहले कदम की इस शानदार जीत के लिए बधाई और आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ। मेरी कामना है कि आपका भविष्य प्रकाशमय हो और आप स्वस्थ, समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी अमूल्य भूमिका निभाएँ।

मंयक साहु ने इस सफलता के लिए अपने माता पिता को बधाई दी है।और कहा कि मेरे माता-पिता का आशीर्वाद व सहयोग के कारण आज मुझे सफलता प्राप्त हुआ है। निश्चित रूप से मैं आगे पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई करूंगा। सभी बच्चों को भी एक लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने की आवश्यकता है। जिससे वह धीरे-धीरे अपने लक्ष्य पर जरूर सफल होंगे।

श्रीमती वैष्णव ने कहा कि मै पुनः बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं। यह उपलब्धि आपकी कठिन परिश्रम और अनुशासन का प्रतीक है। साथ ही सभी बच्चों को उनसे कुछ सीख भी लेनी चाहिए क्योंकि जीवन में अवसर अनेक हैं। संकल्प और निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *