घरों तक नहीं पहुंच रहा है पीने का पानी*
राजनांदगांव। जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोपेडीह (देवादा) मे बारिश के दिनों में भी लोग पीने के पानी के लिए भटक रहे हैं। ग्रामीण जनों ने बताया कि गांव में नल जल योजना से पानी तो आता है लेकिन घरों तक नहीं पहुंच रहा है ग्रामीणों ने आगे बताया कि जब से नल खुलने वाले को नया नियुक्त किया है तब से लोगों को पानी की दिक्कत होनी शुरू हो गई है खासकर महिलाओं ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि गांव के सौर ऊर्जा में ढक्कन खुला होने के कारण उसमें जीव जंतु घुस जाते हैं जिससे अनजान लोग पानी पीने से उसके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। ग्रामीण जनों ने शासन प्रशासन से मांग की है सौर ऊर्जा में ढक्कन को पूर्ण बंद किया जाए और नल जल योजना से पानी नहीं पहुंच रहा है इस पर ध्यान देने की जरूरत है ताकि लोगों को समय पर पानी मिल सके।
