जीआरपी रायपुर ने एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर आदित्य जाटव को गिरफ्तार किया है। आरोपी स्टेशन पर ग्वालियर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था। शनिवार को जीआरपी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर सात पर गांजा लेकर खड़ा है। जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक की तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 10 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया।
आरोपी आदित्य जाटव ग्वालियर के थाना बहोड़ापुर क्षेत्र के शंकरपुर, जामा मस्जिद के पास का रहने वाला है। पूछताछ में बताया कि वह गांजा नुवापाड़ा (ओडिशा) से खरीदकर ग्वालियर ले जा रहा था।