जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव ने ग्राम पंचायत करमरी में वृक्षारोपण व भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुई*

जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव ने ग्राम पंचायत करमरी में वृक्षारोपण व भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुई*

राजनांदगांव।एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ग्राम पंचायत करमरी में वृक्षारोपण व भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुई। जहां 100 से अधिक वृक्षों का एक जगह वृक्षारोपण किया गया। साथ ही इस अवसर पर तालाब किनारे शेड निर्माण व सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया गया।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष संजय सिन्हा, जिला पंचायत सभापति गोपाल भुआर्य भी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने संबोधित करते हुए कहा कि एक पेड़ मां के हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें हर वर्ग चाहे बच्चे हो चाहे बड़े सभी एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्ष लगाने का काम कर रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जैसे एक मां अपने बच्चों को संस्कार खिखाती है। अच्छा शिक्षा अध्ययन कराती है।उसका पालन पोषण कर उसे बड़ा करती है। ठीक उसी हम सभी वृक्षारोपण कर वृक्ष लगा रहे हैं।हम सभी को उसकी सुरक्षा व देखभाल करना है।ताकि जब वृक्ष बड़ा होगा तो उससे हमें भी फल फूल व शुद्ध आक्सीजन प्राप्त होगा। श्रीमती वैष्णव ने सभी से आवाहन किया है कि अधिक से अधिक वृक्षों का वृक्षारोपण कार्य करे व अपने आस पास व समाज के साभी लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करें। साथ ही इस अवसर जिला भाजपा महामंत्री रविन्द्र वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष चन्द्रिका डड़सेना, राधेलाल जोशी जनपद सदस्य प्रतिनिधि, हिरदेराम देवांगन मंडल अध्यक्ष, विमला सिन्हा सोसायटी अध्यक्ष, नैन सिंह पटेल, भूपेंद्र नायक पूर्व जनपद सदस्य, दीनदयाल साहु संरपच, कोमल सिन्हा संरपच, सोहन साहु,विरेन्द्र कुमार, श्रीमती फुलवंती बाई, श्रीमती मनीषा निर्मलकर, सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *