राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आज 1 तारीख को माह जुलाई 2025 की 17वीं किस्त का भुगतान जारी कर दिया गया महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश की 69.23 लाख से अधिक महिलाओं को कुल 647.66 करोड रुपए से अधिक की सहायता राशि उनके खाते में आंतरिक की गई.गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इस योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की गई थी अब तक लगातार 17 माह में 11081.68 करोड़ की राशि प्रदेश की महिलाओं को प्रदान की जा चुकी है।
राजनांदगांव जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है महतारी वंदन योजना का लाभ महिलाओं को मिल रहा है जिससे महिलाएं आर्थिक में सबल हो रही है उन्होंने आगे कहा कि केंद्र के नरेंद्र मोदी और राज्य के विष्णु देव सरकार के प्रयास से प्रधानमंत्री आवास के तहत आज गांव-गांव पक्का मकान का निर्माण किया जा रहा है गरीबों के सपनों को सरकार करने का कार्य बीजेपी सरकार कर रही है उन्होंने कहा भाजपा लोकतंत्र आधार विकास मूल मंत्र के सिद्धांतों पर कार्य करती है राज्य सरकार के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक मिल रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया और सावरने का कार्य विष्णु देव साय सरकार द्वारा किया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और विष्णु देव साय का सुशासन की चलते आज छत्तीसगढ़ में जो कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है इससे लोगों की सामाजिक आर्थिक स्तर में परिवर्तन दिखाई दे रही है यह भाजपा की योजनाओं का लाभ है।

महतारी वंदन योजना की 17वीं किस्त जारी, महिलाएं हो रही है आर्थिक रूप से संबल : गीता घासी साहू*