राजनांदगांव।आदर्श ग्राम सुरगी में स्वच्छता त्यौहार प्रत्येक शनिवार को मनाया जाता है। जिसमें इस शनिवार 5 जुलाई को ग्राम सुरगी में शीतला तालाब व मंदना तालाब के पास सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही स्वच्छता ग्राहियों को पंचायत प्रतिनिधियों ने रेनकोट वितरण किया।इस मौके पर सुग्रीव साहू सरपंच, श्रीमती जावंतीन चंदेल सचिव,युवराज साहू उपसरपंच, महेश दिवाकर पंच, भुवनेश्वरी देवदास पंच, कु. वेदिका, पुष्पा, बसंती, उत्तरा,हुलसीबाई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता टूमीन बाई मितानिन प्रेरक,भारती साहू, कमलेश्वरी मितानिन,गैंद लाल, रूपेंद्र चतुर्वेदी पंचायत ऑपरेटर एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।

सुरगी पंचायत ने चलाया स्वच्छता त्योहार अभियान, स्वच्छता ग्राहियो को किया रेनकोट वितरण*