राजनांदगांव।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना नवीनीकरण कार्य (नेशनल हाइवे ) एन. एच. 06 से सुरगी पहुंच मार्ग जिसकी लंबाई 11.400 किलोमीटर है। नवीनीकरण कार्य लागत 449.82 लाख है।समूह क्रमांक सीजी 15 एम 49 सन 2024 25 ठेकेदार का नाम व पता राजकाँन इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड दुर्ग,छत्तीसगढ़। कार्य पालन अभियंता का नाम पदम संभव मिश्रा,कार्यपालन अभियंता प्रक्रिया इकाई क्रमांक 1,छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्राम विकास विभाग जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ द्वारा नवीनीकरण कार्य की प्रारंभ तिथि 28 3.2025 और नवीनीकरण कार्य पूर्ण होने का दिनांक संभावित 11.4.26 निर्धारित किया गया है।
राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मुख्य मार्ग नेशनल हाइवे एन एच 06 से सुरगी पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य को किया गया है। पहली बारिश में ही सड़क पर दरारे और गड्ढे पडना शुरू हो गया है जिसको छुपाने के लिए आज दिनांक 5 जुलाई को शिवनाथ नदी भर्रेगांव पुल के पास गड्ढे को पाटने के लिए मुरमी डाला गया है और ग्राम आरला के पास भी गड्डो को भरने के लिए मुरमी को डाला गया है।किस तरह से ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण किया गया है यह पहली बारिश में ही सड़क की गुणवत्ता की पोल खुलने लगी है शासन प्रशासन को चाहिए कि ऐसे ठेकेदार के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

चमचमाती नई सड़क नेशनल हाइवे 06 खुटेरी से सुरगी पहुंच मार्ग पर डाली मुरम