राजनांदगांव। 17 जुलाई दिन गुरुवार 2025 को ज्ञान मान सरोवर राजनांदगांव में एक दिन का योग तपस्या भटठी का आयोजन किया जा रहा है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजनांदगांव की सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी जी ने बताया कि तपोभूमि माउंट आबू के पावन धरा से तपस्वी मुर्त राज योगी राजू भाई (मुरली विभाग) 17 जुलाई को एक दिन का योग तपस्या भट्ठी कराने राजनांदगांव आ रहे हैं।समय सुबह 7 से शाम 7.30 बजे तक। सेवा केंद्र
संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी जी ने सभी से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर योग तपस्या भटठी का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
