उसरीबोड खरखरा नदी पहुंच मार्ग बदहाल, ग्रामीणों ने की मरम्मत की मांग

उसरीबोड खरखरा नदी पहुंच मार्ग बदहाल, ग्रामीणों ने की मरम्मत की मांग

राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उसरीबोड गौठान से खरखरा नदी पहुंच मार्ग पैदल चलने लायक भी नहीं है, बहुत ही ज्यादा खराब है। ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग गौठान से लगभग 3 किलोमीटर दुरी शिवनाथ नदी पहुंच मार्ग है। ग्रामीणों ने आगे बताया कि बारिश के दिनों में इस मार्ग में पैदल चलने लायक भी नहीं रहता है लोग अपनी गाड़ी मोटर साईकिल को गौठान के पास छोड़कर 3 किलोमीटर पैदल चलकर खेत जाते है और खेती-बाड़ी खेती किसानी करने वाले हजारो किसानो को इसी मार्ग से आवाजाही करते हैं। नदी किनारे लगभग 50 परिवार शिव नाथ नदी के आसपास खेती किसानी सब्जी भाजी का धंधा व्यवसाय भी करते हैं जिन्हें बारिश के दिनों में उन्हें के फसल को बहुत नुकसान होता है क्योंकि समय पर मंडी नहीं पहुंच पाता है, रोड इतना खराब हो जाता है कि लोग अपने सिर पर उठाकर लाना ले जाना करते है और सैकड़ो किसानों का खेती बाड़ी का मुख्य इसी मार्ग पर है। सड़क की इस बदहाल हालात के कारण कई लोग शिक्षा से भी वंचित रह जाते हैं उक्त ग्राम में भोले भाले लोग रहते हैं जिनकी समस्या को सुनने के बजाय शासन एवं प्रशासन मुग्ध बैठे हुए हैं आज की स्थिति में उक्त सड़क का निरीक्षण कर डामरीकरण एवं पुलिया निर्माण जनहित में अति आवश्यक है यह ग्राम राजनांदगांव विधानसभा के विधायक डॉ. रमन सिंह के क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *