एक पेड़ दस पुत्र के समान पुण्यदायी है : अध्यक्ष प्रतिमा पप्पू चंद्राकर

एक पेड़ दस पुत्र के समान पुण्यदायी है : अध्यक्ष प्रतिमा पप्पू चंद्राकर

राजनांदगांव। ग्राम पंचायत पार्रीकला में न्यू युथ क्लब एवं समस्त ग्रामवासी पार्रीकला के तत्वाधान एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधा रोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा पप्पू चंद्राकर के द्वारा पौधेरोपण किया गया। मुख्य अतिथि प्रतिमा पप्पू चंद्राकर ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में बताया कि जिस तरह से एक मां अपने बच्चों को अंतिम क्षणों तक सर्वस्व न्योँछावर कर देती है ठीक उसी तरह एक पेड़ भी हमको जीवन पर्यंत तक नि:स्वार्थ भाव से फल, फूल,छांव,ऑक्सीजन से लेकर उसके अंतिम क्षण में भी हमें लकड़ी दे जाती है। इसलिए कहा गया है – एक पेड़ 10 पुत्र के समान पुण्यदायी है। पेड़ की कमी के कारण आज जिस तरह ऋतु चक्र में परिवर्तन हुआ है यह हम सबके लिए चिंता का विषय है आज ग्लोबल वार्मिंग की वजह से बहुत ज्यादा गर्मी, तो बिना मौसम बारिश, तो कहीं सूखा, तो कहीं बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हुई है।इसलिए हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने पूर्वजों,अपने माता-पिता की स्मृति और अपने जन्मदिन और विवाह पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए साथ ही इष्ट मित्रों, सगे संबंधितो को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन देना चाहिए। इस महा अभियान में संकल्पित भाव से सभी ने एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधारोपण किया और इसके संरक्षण संवर्धन की जिम्मेदारी ली।पौधारोपण कार्यक्रम में पूर्व सरपंच डॉ. भागवत दास, दिनेश गुरुजी, पप्पू चंद्राकर, झामेश्वर,आतिश अंबिलकर,विनोद, नोहर, धानेश्वर साहू,भुनेश्वर आदि मौजूद रहे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *