आजीवन सदस्यता सूची में नाम विलोप, महिला ने की न्याय की गुहार

आजीवन सदस्यता सूची में नाम विलोप, महिला ने की न्याय की गुहार

डोंगरगढ़। बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति डोंगरगढ़ की आजीवन सदस्यता सूची में नाम न जुड़ने पर एक महिला ने अध्यक्ष महोदय को आवेदन देकर न्याय की मांग की है। वार्ड नं. 21 साईं नगर निवासी श्रीमती के. गहरवार, धर्मपत्नी स्व. सनद कुमार गहरवार ने आवेदन में बताया कि उनका नाम 2022 के अंतिम प्रकाशन और 2025 के प्रारंभिक प्रकाशन में सदस्य क्रमांक 418 पर दर्ज था। लेकिन दुर्भाग्यवश अंतिम प्रकाशन में उनका नाम हटाकर उसी क्रमांक पर श्री केशव कुमार नरेडी, पिता स्व. रामदेव नरेडी का नाम दर्ज कर दिया गया है। श्रीमती गहरवार ने कहा कि केशव कुमार नरेडी का नाम 2025 के प्रारंभिक प्रकाशन में पहले ही क्रमांक 420 पर दर्ज था, बावजूद इसके उनका नाम हटाकर क्रमांक 418 पर दर्ज करना न केवल त्रुटिपूर्ण है बल्कि अत्यंत निंदनीय भी है। उन्होंने अध्यक्ष महोदय से आग्रह किया है कि इस गलती को सुधारकर उनका नाम पुनः सदस्य क्रमांक 418 पर अंकित किया जाए और आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराया जाए। उन्होंने अपने आवेदन की प्रतिलिपि मुख्य निर्वाचन अधिकारी माँ बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डोंगरगढ़ और जिलालाधीश राजनांदगांव को भी प्रेषित की है।

administrator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *