राजनांदगांव.दक्षिण पश्चिम मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. जिले में बीते चार दिनों से लगातार बारिश जारी है।वनांचल से लेकर मैदानी इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो रही है जलाशय के कैचमेंट एरिया में भी तेज बारिश जारी है, इसके चलते मोगरा बैराज में भी तेजी से जल भराव हो रहा है।
शिवनाथ नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है लगातार बढ़ रहे जलस्तर की वजह से शिवनाथ में बाढ़ जैसी स्थिति है. लगभग शिवनाथ नदी के सभी छोटे पुल एनिकट पूरी तरह डूब चुके हैं। मोहारा के भी छोटे पुल से आवाजाही को रोक दी गई है शिवनाथ के तटों में बसे गांव में मुनादी कराई जा रही है लोगों को नदी के किनारे और निकट में आवाजाही नहीं करने की अपील की गई है। शिवनाथ नदी मोहारा पुल के पास लगातार बढ़ है जलस्तर को देखने के लिए बड़े पुल पर लोगों की भीड़ लगातार जुट रही है। इसके अलावा किसानों का खेत भी पूरी तरह जलमग्न हो गया है। उनके छोटे-छोटे धान के पौधे पानी में पूरी तरह से डूब चुका है।

