पार्षद शेंकी बग्गा ने बरसते पानी में छाता लेकर वार्डवासियों की समस्याओं से हुए रूबरू,कल्याणकारी योजनाओं दी जानकारी

पार्षद शेंकी बग्गा ने बरसते पानी में छाता लेकर वार्डवासियों की समस्याओं से हुए रूबरू,कल्याणकारी योजनाओं दी जानकारी

राजनांदगांव। 8 जुलाई 2025 को शेंकी बग्गा पार्षद शीतला माता वार्ड क्रमांक 24 ने बरसते पानी मे छाता लेकर अपने राजनांदगांव शीतला माता वार्ड में भ्रमण किया। बारिश में हो रही समस्याओं को जनमानस से संवाद करके समझा और समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके अलावा उन्होंने श्रमिक परिवार को छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए फॉर्म भरवाया। श्रमिक परिवार को श्रमिको के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे मे बताया ।
जनमानस को आयुष्मान कार्ड और 70 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिको को आयुष्मान वय वंदना कार्ड आयुष्मान ऐप से तुरंत बना के दीया।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत 3 वर्ष से 6.5 वर्ष के बच्चों के स्कूल प्रवेश के लिए उनके अभिवावकों को आनलाइन फॉर्म भरने का मार्गदर्शन दिया।
जनमानस को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राशन कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी दिया। जनमानस को पीएम आवास योजना, विश्वकर्मा योजना, मुद्रा योजना और स्वनिधि योजना के बारे में जानकारी दिया ताकि वे आत्मनिर्भर और जॉब क्रिएटर बन सकें।

administrator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *