राजनांदगांव। गुरू का जीवन में विशेष महत्व होता है; इसी भाव को अभिव्यक्त करने के उद्देश्य से शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला पार्रीखुर्द में गुरू पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। बच्चों द्वारा अपने गुरू जनों का सम्मान बहुत ही श्रद्धा व निष्ठा से किया गया। आयोजन में ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री लाल दास वैष्णव जी तथा सेवानिवृत्त शिक्षक श्री परस राम चंद्राकर जी की उपस्थिति रही। उनके द्वारा गुरू पूर्णिमा मनाये जाने के प्रयोजन व गुरू का जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि धरती पर अवतरित ईश्वर ने भी गुरू की शरण में ही जाकर ज्ञान, विद्या और कौशल प्राप्त किया। कार्यक्रम में माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक श्री हरीश कुमार देवांगन जी, प्राथमिक शाला की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनुपमा सोनी, शिक्षिका सुश्री पुष्पलता देवांगन व बच्चों की उपस्थिति रही।
