राजनांदगांव।जिले के छुरिया क अन्तर्गत ग्राम पंचायत जोशीलमती में शहीद व्ही.के. चौबे जी पुलिस अधीक्षक। मदनवाडा कोरकोटृटी नक्सली मुठभेड़ में 28 पुलिस जवान शहीद हुए और जनप्रतिनिधियों ने याद कर एक पेड़ शहीद के नाम पौधारोपण किया गया। जनपद सदस्य डॉ. ओमप्रकाश चन्द्रवशी, सरपंच श्रीमती गोमती बाई साहू,उपसरपंच चित्रांगन साहू, पंच खुमान साहू, मदन निषाद,पंच बसन्ती बाई,पंच गिता साहू,पंच खोमलता साहू, पंच मेनका साहू,पंच शारदा चन्द्रवशी, पंच राम साहू, समाज सेवी डॉ गोविंद साहू,समाज सेवी रोजगार सचिव देवकुमार निषाद, धरम पोर्ते समाज सेवी चिरचारी कला, हेमंत चन्द्रवशी, जागेश्वर साहू एवं जोशीलमती के ग्रामीण जन उपस्थित थे।