बिजली दर में वृद्धि कर जनता को लूटने की तैयारी कर रहीं साय सरकार – अंजली रामग़ुलाल घावडे

बिजली दर में वृद्धि कर जनता को लूटने की तैयारी कर रहीं साय सरकार – अंजली रामग़ुलाल घावडे

राजनांदगांव। कुमरदा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष व छुरिया जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती अंजली रामग़ुलाल घावड़े ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन में प्रदेश की जनता को बिजली बिल हाफयोजना के तहत 200 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान की जाती थी। उक्त योजना को भाजपा की साय सरकार द्वारा पहले ही बंद कर दिया गया है। अब बिजली की दरों में वृद्धि कर जनता पर अतिरिक्त बोझ डालने की कवायद यह सरकार कर रही है। श्रीमती घावडे ने कहा कि सरकार व बिजली नियामक आयोग ने प्रदेश में बिजली दरों में 15 से 20 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है। अब घरेलू और कमर्शियल उपभोक्ताओं को बिजली बिल भरने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। बिजली कंपनियों को 4550 करोड़ रूपए का घाटा बताते हुए इसकी भरपाई जनता से करने की तैयारी सरकार कर रही है। प्रदेश वासियों को महंगाई कम करने का वादा कर सत्ता में आई भाजपा ने महंगाई और बढ़ा दिया। सरकारी कार्यालयों का 1750 करोड़ रु बिजली बकाया है, लेकिन इन कार्यालयों से बिल की वसूली नहीं किया जा रहा। इसके विपरीत आम जनता का 500 रु भी बाकी हो तो बिजली विभाग के कर्मचारी लाइन काटने पहुँच जाते हैं। बिजली दरों में वृद्धि के लिए की गई जनसुनवाई भी छोरी. छुपे कर ली गई। जबकि सरकार ने पहले ही बिजली बिल में वृद्धि करने की मंशा बना ली थी। बिजली दर बढ़ने से प्रदेश के 65 लाख उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। पूर्व के भूपेश सरकार में इन सभी उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफयोजना का लाभ प्रदान किया जा रहा था। जो बंद किया जा चुकी है। और अब पुनः बिजली दर में वृद्धि कर जनता को लूटने की तैयारी भाजपा की सरकार कर चुकी है। यह बढ़ी हुई बिल अगस्त महीने से आना शुरू हो जाएगा। उन्होंने ने कहा कि 4500 करोड़ घाटे की याचिका की पूर्ति छत्तीसगढ़ की जनता से करने की तैयारी है। छत्तीसगढ़ की सरकार ने मई के बिल में 7.15 फीसदी एफ्मीपीएएस शुल्क बढ़ाकर जनता को लूटने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि विद्युत संयंत्रों में इस्तेमाल होने वाला कोयला, देश के आधे हिस्से को छत्तीसगढ़ से आपूर्ति किया जाता है। लेकिन प्रदेश में आए दिन बिजली कटौती, लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। इसके अतिरिक्त बिजली दरों में वृद्धि किया जाना जनता के साथ विश्वासघात है। पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान लोगों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जा रही थी लेकिन भाजपा के सत्ता में आने के तुरंत बाद बिजली की दरें बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आम जनता के साथ अन्याय कर रही है। महंगाई कम करने के वादानुसार भाजपा सरकार को तत्काल बिजली दरों में वृद्धि रोक कर पूर्ववर्ती सरकार की बिजली बिल हाफ योजना को बहाल किया जाना चाहिए।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *