राजनांदगांव। ग्राम पंचायत भेडीकला जनपद पंचायत राजनांदगांव में दिनांक 16जुलाई 2025 को केंद्रीय दल NLM की टीम द्वारा विजित किया गया जिसमें ग्राम पंचायत के विभिन्न योजनाओं का अवलोकन ,निरीक्षण , भ्रमण किया गया।जिसमें केंद्रीय दल के साथ राजनांदगांव जनपद सभापति श्रीमती पूर्णिमा साहू, सरपंच श्रीमती बिसंतीन नेताम, भूतपूर्व सरपंच कृष्णा साहू, जिला पंचायत से apo श्री फैज मेनन ,pmay जिला समन्वयक प्रशांत साहू, जनपद पंचायत सीईओ मनीष साहू , जनपद स्टाफ, पंचगण रोजगार सहायक महिला समूह की महिलाएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे l
