राजनांदगांव।1 जुलाई 2025 को पुराना रेस्ट हाउस भवन मे नव संगठित (पत्रकार समूह) संस्कारधानी प्रेस क्लब के पत्रकार समूह संगठन के गठन किया गया है. जिसमें सर्वसम्मति से नवनियुक्त अध्यक्ष टुमन लाल साहू को मनोनीत किया गया।
संस्कारधानी प्रेस क्लब के नव नियुक्त अध्यक्ष टुमन लाल साहू को फूलमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया और उन्हें सदस्यों द्वारा बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। इसी तरह उपाध्यक्ष रवि टांडेकर, सचिव चंद्रकांत साहू, कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंह ठाकुर, मीडिया प्रभारी रूपेंद्र साहू सदस्यगण विजय तिवारी,सोम प्रभा, रोमा कुर्रे, परस साहू को मनोनीत किया गया है।

संस्कारधानी प्रेस क्लब के अध्यक्ष टुमन लाल साहू बने, उपाध्यक्ष रवि टांडेकर मनोनीत*