राजनांदगांव। डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुंगेरी नवागांव में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर जय गढ़माता भुनेश्वर जस झांकी मंडली एवं समस्त ग्रामवासी गुं. नवागांव के द्वारा गुरू सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति श्रीमती जागृति चुन्नी यदु मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुई. इस ऐतिहासिक पल में सम्मिलित होने का का शुभअवसर प्राप्त हुआ। आयोजक समिति एवं ग्रामीण जन ने सभापति जागृति चुन्नी यदु को प्रतिक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।इस दौरान भेलेन्द्र नेताम सरपंच ग्राम पंचायत गुं.नवागांव, उप सरपंच छन्नू पटेल ग्राम प्रमुख पन्ना लाल यादव, गयाराम यादव, हेमंत साहू एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम गुंगेरी नवागांव की उपस्थिति रही।

सभापति जागृति चुन्नी यदु को प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया सम्मानित