संघर्ष से सफलता तक – विजन कोचिंग के होनहारों को सलाम

संघर्ष से सफलता तक – विजन कोचिंग के होनहारों को सलाम

राजनांदगांव। हमें अत्यंत गर्व है कि विजन नि:शुल्क कोचिंग संस्थान टोलागॉव, विकास खण्ड अम्बागढ़ चौकी, जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के मार्गदर्शन और छात्रों की अथक मेहनत के परिणामस्वरूप हमारे कई छात्र-छात्राओं ने नवोदय विद्यालय, प्रयास विद्यालय, एकलव्य विद्यालय एवं उत्कृष्ट विद्यालयों में चयन प्राप्त कर एक नया इतिहास रच दिया है।यह उपलब्धि केवल परीक्षा में सफलता नहीं,बल्कि समर्पण अनुशासन और आत्मविश्वास का प्रत्यक्ष उदाहरण है।
इन विद्यार्थियों डेनिम देहारी, डिंपल भुआर्य, काव्या जुरेशिया, निधि, समीर, प्रांजल, शीतल सुधाकर, नामिता पटेल, ख़ुशी निषाद, नोमेश कुमार ने यह सिद्ध कर दिया कि जब सही दिशा, मजबूत इच्छा और सतत परिश्रम साथ हों, तो कोई भी मंज़िल असंभव नहीं।
असली टैलेंट वहीं खिलता है, जहाँ संसाधन कम, लेकिन सपने बड़े होते हैं।
विजन कोचिंग परिवार नीलकंठ कोमरे, राजू निर्मल, किरण मंडावी, भजन साहू, सोनाली कोमरे, भूविक कोमरे नेहा कोमरे, यशवंत निर्मलकर, प्रफुल्ल भंडारी, चम्पेश्वर बढ़ाई की ओर से चयनित सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएँ।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *