राजनांदगांव। ग्राम सोमनी नेशनल हाईवे जीई रोड रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात वाहन की ठोकर से स्कूटी सवार बाल बाल बचे।
बता दें कि रिलायंस पेट्रोल पंप और कमल सॉल्वेंट कंपनी के सामने आए दिन दुर्घटना घटती रहती है। ग्राम खुटेरी मार्ग के लोग विपरीत दिशा से पेट्रोल डीजल के चक्कर मे विपरीत दिशा मे गाड़ियां चलते है और कमल साल्वेंट के सामने बड़े-बड़े गाड़ियों वाहनों का जमावड़ा रहता है जिसकी वजह से इस जगह पर बार-बार घटना घटित होती रहती है कमल सर्वेंट कंपनी प्रबंधन को चाहिए की गाड़ी को बाहर पर पार्क नहीं करने दे जिससे रोड स्पष्ट दिख सके ऐसा क्षेत्र वासियों ने अपील करते हुए बताया कि गाड़ियों की जमावड़ा की वजह से रोड से विपरीत दिशा में लोग पेट्रोल भरने के लिए आते जाते हैं और जिसकी वजह से साइड में खड़े वाहन की वजह से रास्ता संकीर्ण हो जाता है।
