राजनांदगांव।पंडित किशोरी लाल शुक्ल उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र पेण्ड्री राजनांदगांव में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था।
12 जुलाई 2009 में मानपुर के मदनवाडा क्षेत्र के कोरकोट्टी में नक्सली मुठभेड़ में जिले के तात्कालिक पुलिस अधीक्षक व्ही. के.चौबे सहित 29 जवान शहीद हुए थे.शहीद जवानो के शहादत को नमन करते हुए पुलिस जवानों ने रक्तदान किया।
छात्र युवा मंच और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग शामिल हुए। इसके अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने रक्तवीरों को प्रमाण पत्र और हेलमेट भेंटकर रक्तवीरों का उत्साह बढ़ाया।

