देवादा में शाला प्रवेश उत्सव मे रोहन साहू को किया सम्मानित *
राजनांदगांव | 27 जून 2025 कोशासकीय प्राथ. एवं पू.मा. शाला देवादा में शाला प्रवेश उत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। सभी गुरुजनों ने नवप्रवेशी बच्चों का तिलक व पुष्पहार से स्वागत किया गया। सभी बच्चों को गणवेश, पुस्तकें और स्टेशनरी निःशुल्क वितरित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुई। बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत और नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। “एक पेड़ मां के नाम” योजना के तहत पौधारोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख ने सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता और शिक्षकों पर विश्वास जताया। सरपंच श्रीमती लक्ष्मी दुर्गेश साहू ने न्योता भोज व शैक्षिक सामग्री भेंट की।
नवाचारी पहल की साथ ही रोहन साहू पिता राजू साहू पूर्व सरपंच कोपेडीह द्वारा फोटो कॉपी प्रिंटर मशीन शाला परिवार को भेंट किया। जिन्हे शाला परिवार द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती वेदना गोपी देशमुख, राम देशमुख उपसरपंच, श्रीमती मंगलाबती प्रधान पाठिका टेढ़ेसरा, भारतीय सैनिक गजेंद्र देशमुख, जानेश्वर साहू, गिरीश पटेल, दीपेश सिन्हा, भारतीय वायु सैनिक डोमेश्वर देशमुख भारतीय रेलवे कर्मचारी यशवंत देशमुख, लक्ष्य कंप्यूटर के डायरेक्टर मोतीलाल सिन्हा, सहायक शिक्षक हिमेंद्र साहू, ओपेंद्र साहू, छोटू राम देशमुख, छन्नू लाल यादव एवं प्रयास मित्र मंडल एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण,गांव के नागरिकों,पालकों और अतिथियों ने उत्सव की गरिमा बढ़ाई।
प्रधान पाठक कन्हैया लाल साहू एवं आई. के. मानिक एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाए।
कार्यक्रम का सफल संचालन रोहित साहू ने किया।यह आयोजन शिक्षा के प्रति जागरूकता और सरकारी स्कूलों पर विश्वास बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रहा।