सांसद संतोष पांडे ने फीता काटकर किया शाला भवन का लोकार्पण*
राजनांदगांव। लोकप्रिय सांसद श्री संतोष पांडे जी आज डोंगरगांव विधानसभा अंतर्गत ग्राम बनहरदी स्थित शासकीय विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण फीता काटकर किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र में पूजा अर्चना कर किया गया. शाला परिवार एवं ग्रामीणों ने सांसद संतोष पांडे जी का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया।
सांसद संतोष पांडे जी ने समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों को एवं ग्रामीण जनों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि शिक्षा किसी भी व्यक्ति,समाज, प्रदेश और देश की वह नींव है जो उसकी प्रगति को बल देता है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अभूतपूर्व कार्य किया जा रहे हैं।
लोकार्पण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव, उपाध्यक्ष किरण साहू,वरिष्ठ नेता दिनेश गांधी,रविंद्र वैष्णव, भुवन लाल साहू एवं सरपंच श्रीमती पूजा साहू एवं समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
