शिक्षक साझा मंच के बैनर तले पूर्व सेवा अवधि की गणना सहित 4 सूत्रीय मांगो को लेकर हुआ धरना प्रदर्शन

शिक्षक साझा मंच के बैनर तले पूर्व सेवा अवधि की गणना सहित 4 सूत्रीय मांगो को लेकर हुआ धरना प्रदर्शन

शिक्षक साझा मंच के बैनर तले पूर्व सेवा अवधि की गणना सहित 4 सूत्रीय मांगो को लेकर हुआ धरना प्रदर्शन

सुशील शर्मा ने जबरजस्त

अपनी बात को रखें.प्रशासन को कोसा

सरकार से विनम्र अपील किये

राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ के 146 विकासखण्डो मे राज्य भर के शिक्षको ने
4 सूत्रीय मांगो को लेकर हल्ला बोला इसी कड़ी में शिक्षक साझा मंच ब्लाक इकाई राजनांदगाँव के शिक्षक एल बी संवर्ग द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। शिक्षक साझा मंच के जिला संचालक विष्णु शर्मा, जिला सह संचालक सुशील शर्मा, छन्नू साहू जाकेश साहू एवं नीलेश कुमार रामटेके ने बताया कि हमारी मागों में पूर्व सेवा गणना करते हुए समस्त शिक्षक एल बी संवर्ग कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना, प्राचार्य पदोन्नति में बी एड प्रशिक्षण की अनिवार्यता शिथिल कर, डी. एड. प्रशिक्षित शिक्षक संवर्ग को भी पदोन्नति हेतु अवसर प्रदान किया जाए इसके साथ ही प्राचार्य के सीधी भर्ती में 10% पदो को विभागीय परीक्षा लेकर तत्काल भरा जाए ।
दोषपूर्ण युक्तियुक्तकरण के खिलाफ शिक्षक सड़क पर उतरे
जिला संचालक सह संचालक सुशील शर्मा ने बताया कि वर्तमान में हुए युक्तियुक्तकरण में व्यापक विसंगतियां है। इसके तहत दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए दिनांक 2.8.2024 को जारी युक्तियुक्तकरण नियम के तहत् हुए विद्यालय एवं शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को तत्काल निरस्त किया जाए । युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया सेटअप 2008 के विपरित है। विद्यालयों में 31.03.2008 में वित्त विभाग द्वारा स्वीकृत पद के अनुरूप युक्ति युक्तकरण किया जाए। जिला संचालक विष्णु शर्मा ने बताया कि भाजपा ने चुनाव पूर्व अपने संकल्प पत्र में सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति दूर करने का वादा किया था लेकिन संकल्प पत्र की ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। इससे शिक्षक संवर्ग कर्मचारी नाखुश है। जिला संचालक निलेश रामटेके ने पूर्व सेवा अवधि की पूर्ण गणना कर समस्त वित्तीय लाभ दिये जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया। ब्लाक संचालक रोशन साहू एवं प्रफुल्ल झा ने बताया की जिन शिक्षको ने एक ही पद पर रहते हुये 10 वर्ष पूर्ण कर लिया है उन्हें सरकार क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान नहीं कर रही है। युक्ति युक्तकरण के नाम पर चालीस हजार पद एक झटके में समाप्त कर दिया गया है। लगभग 10,000 स्कूलो को मर्ज करने के नाम पर बंद कर दिया गया है। धरना-प्रदर्शन उपरांत जिला संचालक छन्नूलाल साहू के नेतृत्व में शिक्षको ने श्री मनोज मरकाम डिप्टी कलेक्टर के हाथो चार मुख्य मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन मे श्रीमती सोना साहू के तर्ज पर समस्त शिक्षको को क्रमोन्नति वेतनमान, प्रथम नियुक्ति तिथि के पूर्व सेवा की गणना, पदोन्नति में बी एड को शिथिल करने के साथ ही दोषपूर्ण युक्तियुक्तकरण को निरस्त कर 2008 के सेट अप के आधार पर युक्ति युक्तकरण किये जाने की मांग किया गया। आज के धरना प्रदर्शन में विकासखंड राजनांदगांव के शिक्षक संवर्ग कर्मचारी जिला कलेक्ट्रेट के सामने फ्लाइओवर के नीचे अपनी आवाज को बुलंद किया जिसमें सर्व श्री सुशील देवांगन ,सुशील शर्मा, अजय कड़व, रोशन साहू, मिलन साहू, दीपक तिवारी, प्रफुल्ल झा, गुरुदत्त सिंहा , श्रीमती भोज टंडन, मंजू देवांगन, रेणुका साहू, चंपा राउत, नीरा ठाकुर, गीतांजलि साहू, किरण साहू, वीरेंद्र कुमार टेभूरकर, शिवानी रात्रे,अंचल एक्का, संघमित्रा चौहान,सारिका कोठारी, विनोद भावे, नवदीप मंडावी, भोज कुमार ,राजकुमार साहू, सुग्रीव मंडावी, मनोज साहू, रजनीश चतुर्वेदी, ओमप्रकाश साहू, मीना सरोद,जितेन्द्र हिरवानी, प्रवीण गोटेक,राम नरेश साहू, परमानन्द साहू,घनश्याम सोनी, गीतांजली साहू, अनुपमा उके सहित बहुतायत संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित थे|

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *