राजनांदगांव। भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध चिकित्सालय राजनांदगांव में विश्व रक्तदाता दिवस को रक्तदाता संस्था सम्मान समारोह में सत्यम ब्लड ग्रुप के संयोजक चित्रांगन साहू (ग्राम जोशीलमती) को प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। सत्यम ब्लड ग्रुप द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर थैलेसीमिया, सिकलीन, मरीज और गर्भवती महिलाओं सहित राजनांदगांव के सभी ब्लड बैंक के सहयोग से हजारों पेशेन्ट को ब्लड उपलब्ध कराया और निरन्तर रक्तदान और ब्लड दिलाने में विशेष सहयोग रहा।

रक्तदाता संस्था सत्यम ब्लड ग्रुप के संयोजक चित्रांगन साहू हुए सम्मानित