माध्यमिक शाला बघेरा में डॉ. एम. सुधीश के कर कमलों से हुआ “एक पेड़ मां के नाम” का आयोजन

माध्यमिक शाला बघेरा में डॉ. एम. सुधीश के कर कमलों से हुआ “एक पेड़ मां के नाम” का आयोजन

राजनांदगांव। मिशन लाइफ के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” 2.0 का संचालन वर्तमान में किया जा रहा है इसी कड़ी में आज दिनांक 19 जुलाई 2025 को संकुल केंद्र बघेरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बघेरा में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया । शिक्षा विभाग की ओर से किया जा रहे हैं इस पौधारोपण कार्यक्रम में राज्य एवं जिला स्तर के अधिकारियों का आगमन हुआ । राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के सहायक संचालक डॉक्टर एम सुधीश एवं एपीसी राजकुमार चाफेकर के कर कमलों से शाला प्रांगण में पौधारोपण का कार्य संपन्न हुआ। जिला स्तर पर जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा राजनंदगांव से जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्योहरे , एपीसी रफीक अंसारी, जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग के एपीसी विवेक शर्मा विकासखंड राजनांदगांव के विकासखंड स्त्रोत समन्वयक भगत सिंह ठाकुर ने भी पौधारोपण किया शाला के छात्रों ने भी अपनी माता के नाम से पौधे लगाए जिनमें उनकी माताओं की भी उपस्थित रही । इसके पूर्व भी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के छात्रों द्वारा अपने घरों में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें शाला के दर्ज से भी अधिक संख्या में पौधे लगाए गए इस तरह से माध्यमिक शाला बघेरा के छात्र/छात्राओं शिक्षकों एवं पालकों के द्वारा इस कार्यक्रम को बहुत अच्छी तरीके से सफल बनाने की कोशिश की जा रही है। एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कार्यक्रम में जाम, जामुन, करंज ,गुलमोहर, अशोक के पौधे लगाए गए तत्पश्चात राज्य स्तर एवं जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा शाला का निरीक्षण किया गया जिसमें साइंस, आर्ट एवं गणित TLM कॉर्नर का निरीक्षण किया और बच्चों द्वारा बनाए गए TLM का प्रस्तुतीकरण देखा गया । बच्चों और शिक्षकों के कार्य की अत्यंत सराहना की गई। स्मार्ट क्लास ,पौधों में QR कोड एवं शाला की समस्त गतिविधियों से प्रभावित हुए । इस अवसर पर संकुल केंद्र बघेरा के संकुल समन्वयक गुफरान मोहम्मद सिद्दीकी शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मधुलिका विश्वकर्मा, प्रीति शर्मा, सुनीता ठाकुर एवं संजीव कुमार जांगड़े के साथ ग्राम बघेरा की सरपंच ऐश्वर्या देशमुख , हायर सेकंडरी स्कूल के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दुर्जन लाल देवांगन माध्यमिक शाला बघेरा के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नेमबाई साहू, उपाध्यक्ष सरिता मंडावी एवं समस्त सदस्य उपस्थित रहे साथ ही प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक अलेन वर्मा, दीप्ति साहू ,हिना साहू एवं कल्पना रामटेके उपस्थित रहे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *