राजनांदगांव। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदर्श ग्राम सुरगी में जीवनदीप समिति की साधारण सभा की बैठक रखी गई थी। साधारण सभा की बैठक में अस्पताल में सीसी कैमरा, पार्किंग सेट, गार्डन का बाउंड्री वॉल एवं अन्य कार्य की स्वीकृति की सहमति बनी। तत्पश्चात प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ राजनांदगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा पप्पू चंद्राकर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मधु सुकृत साहू, डॉ.एन. के. टंडन,श्रीमती श्वेता बंसोड प्रभारी चिकित्सक,जिला भाजपा उपाध्यक्ष लीलाधर साहू,सुकृत दास साहू,हुलासी पंच, कनक बघेल सब इंजीनियर, मेघनाथ भुआर्य, हेमंत ठाकुर,श्रीमती आर बाजपेयी,जय राय, विनय राजपूत, श्रीमती भगवती मंडावी, जन औषधि केंद्र संचालक यश साहू उपस्थित रहे।
