राजनांदगांव। विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम भर्रेगांव में शराब बिक्री जोरो से चल रहा था. शराब कोचीयो का बल्ले बल्ले था।
यह ग्राम भर्रेगांव पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा स्पीकर, राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
स्व.चंदूलाल चंद्राकर के गृह ग्राम भर्रेगांव में अवैध शराब बिक्री के कारण गांव के छोटे-छोटे बच्चे भी शराब के नशे के लत में डूबते जा रहे थे जिसको देखते हुए ग्रामीण जनों एवं पंचायत एवं समाज प्रमुखों ने शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए और गांव में शांतिपूर्ण माहौल के लिए कड़े कदम उठाते हुए बेचने वालों को सख्त कार्रवाई एवं समाज से बहिष्कृत करने,समाज प्रमुखो के आह्वान पर और पंचायत परिवार एवं ग्रामवासियों की तत्परता से बीते कुछ दिनों से शराब बिक्री पर अंकुश लगाने भरपूर प्रयास कर रही है। ग्राम भर्रेगांव मे शराब बेचने वालों को दंडित एवं अर्थदंड से दंडित किया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि भर्रेगांव में शराब बेचने वाले से 31000 रुपया और बताने वाले को 10,000 रुपए इनाम दिया जाएगा और जिस समाज का व्यक्ति को पकड़ा है उसे समाज के लोगों को 10,000 की राशि दी जाएगी और लगभग 10000 की राशि पंचायत परिवार में जमा रहेगी।
आदर्श ग्राम सुरगी, ग्राम सिंघोला में भी शराब बिक्री जोरों पर*
राजनांदगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले आदर्श ग्राम सुरगी, राजाराम फैक्ट्री के सामने मुख्य मार्ग ढाबा, बाबा महाकाल और मां भानेश्वरी देवी शक्तिपीठ ग्राम सिंघोला में भी जोर-शोर से शराब बिक्री होती रहती है। और खुलेआम शराब बेचने का कार्य को अंजाम दिया जाता है क्यों ऐसे लोगों पर जिम्मेदार लोग क्यों करवाई नहीं करवाते, कार्रवाई नहीं होने के कारण शराब कोचिंयो उनके हौसले दिन-ब-दिन बढ़ती ही जाती रहती है।
