राजनांदगांव
14 07 2025
लखोली की जनता के साथ आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे निखिल द्विवेदी ने कहा कि लखोली में सन 2012 2013 में विकास के नाम पर चौड़ीकरण तो कर दिया गया मगर बहुत से परिवारों को उसका मुआवजा आज तक नहीं दिया गया है गरीब परिवार अपनी जमीन गहना बेंच कर घर का निर्माण करवाया था किंतु फिर उसे तोड़ने के लिए नाप जोक निगम pwd के अधिकारियों द्वारा शुरू कर दिया गया है जबकि पुराना मुआवजा ही नहीं दिया गया है ।
द्विवेदी ने कहा कि भाजपा की टिपल इंजन की सरकार में गरीबों के घर व व्यवसाय उजाड़ने का काम हो रहा है भाजपा नेताओं और सरकार में हिम्मत है तो अवैध कालोनियों को उजाड़ कर दिखाए गरीबों के घर व्यवसाय उजाड़ कर क्या मिलेगा।
लाखोली वार्ड की सुरेखा सोनकर ने कहा कि मेरा एक बेटा है पति भी नहीं है निजी जमीन पर बने घर को 2012 में विकास चौड़ीकरण के नाम पर जबरदस्ती तोड़ दिया गया था किंतु आज तक एक रुपया मुआवजा नहीं दिया गया अपना गहना बेच कर अपना मकान निर्माण करवाया उसमें एक छोटी सी दुकान संचालित कर अपने परिवार का भरण। पोषण कर रही हु फिर अधिकारी आकर फिर से नाप जोक शुरू कर दिए है जिससे मेरा पूरा घर ही टूट जाएगा हम रहेंगे कहा।
वहीं मालती सोनकर व अन्य महिलाओं ने भी यही बात की हमारे परिवार का गुजर बसर मुश्किल से होता है घर तोड़ देंगे तो हम कैसे जीवन यापन करेंगे ।
जिलाधीश सर्वेश भूरे ने कहा कि मेरे संज्ञान में नहीं है न ही कोई राशि अभी तक जारी हुई है यदि कोई ऐसी योजना आती भी हैं तो सभी पीड़ित परिवारो को मुआवजा राशि भी जारी की जाएगी और उनके साथ न्याय होगा ।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी गोपी रजक पूर्व पार्षद मनीष साहू पूर्व पार्षद महेश साहू पूर्व पार्षद प्रतिनिधि दीनू साहू शुभम शुक्ला हर्ष साहू मोहित कोचर मालती सोनकर सुरेखा सोनकर नीलू सोनकर चुन्नीलाल सोनकर पूर्णिमा सोनकर संजय सोनी लक्की सोनकर दुर्गा साहू नितेश आहूजा ललित अग्रवाल काशी शर्मा संजय जैन प्रवीण बघेल सौरभ सोनी और बड़ी संख्या में लखोली के वार्ड वासी उपस्थित थे ।
समस्त जानकारी प्रवक्ता शुभम शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।