प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि के लिए बार-बार चक्कर लगा रहे हैं छुरिया क्षेत्र के किसान

प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि के लिए बार-बार चक्कर लगा रहे हैं छुरिया क्षेत्र के किसान

राजनांदगांव।जिले के अंतर्गत कुमरदा (छुरिया)क्षेत्र के किसान धान फसल बीमा( प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना )की राशि नहीं मिलने के कारण बार-बार कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।
कुमरदा महिला ब्लॉक अध्यक्ष व क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्रीमती अंजली रामगुलाल घावडे की अगुवाई में बीते दिनों में जिला कलेक्टर, उपसंचालक कृषि जिला राजनांदगांव, अनुविभागीय अधिकारी डोगरगांव, तहसीलदार कुमरदा को पत्र प्रेषित कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि दिलाने की मांग करते हुए उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत साल्हे है आश्रित ग्राम मन्होरा, पटवारी हल्का नंबर 14 के कृषक हैं हम सभी खरीफ वर्ष 2024 -25 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराए थे. चुकि असमय वर्षा व रोग व कीट लगने के कारण फसल को काफी क्षति हुआ था जिससे धान फसल उत्पादन में कमी हुई थी। परंतु हमें बीमा की राशि नहीं मिल पाया है। खरीफ वर्ष 2024 25 की धान फसल बीमा की राशि की दिलाने की मांग रखी और ताकि हमारी आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ-साथ हमारे फसल संबंधित लिए हुए पैसों का समय में भुगतान कर सके। ग्रामीण जन
हजरू राम ग्राम पटेल,पुरानिक लाल साहू, गिरधारी लाल, भागवत, यीव कुमार साहू, दामू दास,जीवन लाल, मिलपू राम, संजय,साजु राम नेताम, अशोक कुमार, टाल सिंह,देवी दास, रोहित कौशिक, गंगाराम साहू, पुरानिक लाल, ईश्वर दास चौधरी, बेनी राम, मुकेश साहू, बोधन दास,बिसेसर, ज्ञान दास, तुलाराम, गोपाल प्रसाद, गोकुल राम सोमदास सहित अन्य ग्रामीण जन है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *