सांसद ले रहे हैं झूठी वहवाही का श्रेय *
राजनांदगांव। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि डोंगरगांव की जल आवर्धन योजना कांग्रेस सरकार की देन थी। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में इस योजना की शुरुआत की गई थी।
बीते दिनों में समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि उक्त डोगरगांव की जल आवर्धन योजना का झूठा श्रेय लेने का कार्य राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे द्वारा किया जा रहा है जो की झूठी वहवाही बटोरने के लिए श्रेय लेने का कार्य किया जा रहा है। जबकि क्षेत्र वासियों को इस बात का भलीभाती ज्ञान है कि यहां योजना कांग्रेस शासन काल की है कांग्रेस ने सदैव ही किसानों और मजदूरों का हितैषी रहा है। दर्री मटिया एनीकट किसानों को बड़ी राहत देने के लिए कांग्रेस शासन में किसानों का हित में ध्यान रखते हुए और पेयजल आपूर्ति के लिए यह योजना की शुरुआत की गई थी।
श्री यादव ने आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार किसानो की मांगों और समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके साथ न्याय देने का कार्य किया लेकिन वर्तमान में बीजेपी की सत्ता सरकार का श्रेय लेने का कार्य वर्तमान सांसद द्वारा किया जा रहा है। उनके द्वारा एनिकट जगह पर पहुंच कर किसान हितैषी होने का वाहवाही लेने का कार्य कर रही है। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण महामंत्री महेंद्र यादव ने आगे कहा कि प्राकृतिक आपदा की वजह से दरी मटिया एनीकट धवस्त हुई थी. जिसे शासन प्रशासन द्वारा राशि जारी करके पुनर्निर्माण का कार्य को अंजाम दिया गया और श्री यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की शुरू से ही आदत है कि वह दूसरों के कामों को अपना श्रेय लेने का कार्य हमेशा ही करती आ रही है।

दर्री मटिया एनीकट कांग्रेस सरकार की देन : महेंद्र यादव