राजनांदगांव – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से तपस्वीमूर्त राजयोगी ब्रह्माकुमार राजू भाई जी का शुभागमन आज दिनांक 17 जुलाई गुरुवार को होने जा रहा है । आदरणीय राजू भाई जी के पावन सानिध्य में एक दिवसीय योग साधना तपस्या भट्ठी का आयोजन गोकुल नगर के आगे,डोंगरगांव रोड बिजली सब स्टेशन केपास स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र #ज्ञान मानसरोवर# में प्रातः 7 बजे से संध्या 7 बजे तक आयोजित किया गया है । इस योग तपस्या भट्ठी में राजनांदगांव तथा आस पास के जिलों से लगभग एक हजार से भी अधिक साधक भाई -बहनों के आने की संभावना है ।
ज्ञातव्य है कि राजयोगी राजू भाई जी ब्रह्माकुमारीज़ के आदि रतन है ।आपका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक आध्यात्मिक परिवार में हुआ । आप 1964 में ब्रह्माकुमारीज़ के संपर्क में आए तथा 1972 में आपने अपना जीवन परमात्म कार्य के लिए समर्पित कर दिया। आप माउंट आबू में कृषि एवं ग्राम विकास विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है । आपने यूरोप ,ऑस्ट्रेलिया रसिया, अफ्रीका एवं एशिया महाद्वीप के अनेक देशों में जाकर परमात्म सन्देश देने की सेवाएं की है । आप जैसे महान आत्मा का शुभागमन हम सभी राजनांदगांव वासीयों के लिए अत्यन्त गौरव की बात है । उक्त जानकारी स्थानीय सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी ने दी ।

तपोभूमि माउंट आबू से राजयोगी राजू भाई जी का राजनांदगांव आगमन