मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री ने राज्य बजट मे दी स्वीकृति, अधोसंरचना मद, मुख्यमंत्री नगरोत्थन एवं सेन्ट्रल लाईब्रेरी योजनांतर्गत शहर मे 63 करोड रूपये से होगा विकास
सडक चौडीकरण, पेयजल के लिए पाईप लाईन विस्तार, आडिटोरियम एवं ट्रांसपोर्ट नगर का होगा जीर्णाेद्धार, 2000 सीटर नवीन आडिटोरियम तथा विद्यार्थियों के लिए सेन्ट्रल लाईब्रेरी का होगा निर्माण
राजनांदगांव 16 जुलाई। विधानसभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव के यशस्वी विधायक डॉ रमन सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री रहते विकास की सौगात देकर राजनांदगांव की तस्वीर बदली और अपने क्षेत्र को सजाने व सवारने विधानसभा अध्यक्ष ने अपने इस विधायक काल में नगर निगम राजनांदगांव के इस कार्यकाल के 4 माह मे ही मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी, तथा नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरूण साव के सहयोग से विभिन्न मद अंतर्गत नगर विकास के लिए 63 करोड रूपये की सौगात दिलाए। विकास कार्य की सौगात दिलाने पर महापौर श्री मधुसूदन यादव ने विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ. रमन सिंह तथा सौगात देने पर मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय अरूण साव के साथ सहयोग करने पर प्रभारी मंत्री माननीय विजय शर्मा और सांसद माननीय संतोष पाण्डे का आभार जताया है।
महापौर श्री यादव ने कहा कि हमारे यशस्वी विधायक डॉ. रमन ंिसह ने अपने मुख्यमंत्री के 15 साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ सहित राजनांदगांव की तस्वीर बदली। उन्होंने राजनांदगांव में मेडिकल कालेज, एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम, दिग्विजय स्टेडियम का जीर्णोद्धार कर शहर की तस्वीर बदली और अब छत्तीसगढ विधानसभा अध्यक्षीय कार्यकाल में अपने विधायकीय क्षेत्र राजनांदगांव शहर में विकास की प्रक्रिया को आगे बढाते हुए नगरीय निकाय राजनांदगांव के 4 माह के कार्यकाल में ही 63 करोड रूपये की सौगात दिलाए।
महापौर श्री यादव ने कहा कि डॉक्टर साहब की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी ने एवं नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय अरूण साव जी ने राज्य बजट में अधोसंरचना मद, मुख्यमंत्री नगरोत्थान एवं सेन्ट्रल लाईब्ररी योजनांतर्गत 19 करोड़ 96 लाख से अधिक की लागत से 2000 सीटर ऑडिटोरियम निर्माण, 14 करोड़ 69 लाख की लागत से गंज चौक से कन्हापुरी तक सड़क चौड़ीकरण, 11 करोड़ 42 लाख की लागत से सेंट्रल लाइब्रेरी एवं रीडिंग जोन परिसर (500 सीटर) निर्माण, 6 करोड़ 58 लाख की लागत से मोहरा फिल्टर प्लांट से गंज चौक एवं नंदई चौक से इंदिरा टंकी तक 600 एमएम राईजिंग मेन पाइप लाइन विस्तार कार्य, 5 करोड़ की लागत से ट्रांसपोर्ट नगर में नाली, रोड, लाइट एवं पानी की व्यवस्था, 2 करोड़ की लागत से पेंड्री मुक्तिधाम से अस्पताल तक सड़क निर्माण, 3 करोड़ 50 लाख की लागत से नारकन्हैया नाला से बसंतपुर जिला अस्पताल तक नाला निर्माण, 50 लाख की लागत से पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम की मरम्मत कार्य शामिल किया है। इस प्रकार कुल 63 करोड़ 65 लाख से अधिक के विकास कार्य कराने राजनंदगांव में स्वीकृति मिली है, जिससे हमारा शहर विकास की ओर अग्रसर होगा और नगर की तस्वीर बदलेगी।
महापौर श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना नवीन योजना है, जिसमें मूलभूत सुविधा के अलावा अन्य जनहित के कार्य कराने स्वीकृति प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव में विकास के लिए छत्तीसगढ सरकार का महत्वपूर्ण योगदान है। हमारे प्रभारी मंत्री माननीय विजय शर्मा एवं यशस्वी सांसद श्री संतोष पाण्डे ने भी अपने मद से स्वीकृति प्रदान कर शहर विकास मंे अपनी महती भूमिका निभा रहे है। नगर निगम के इस 4 माह के कार्यकाल में विकास की इतनी बडी सौगात मिलने पर महापौर श्री यादव सहित निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा तथा महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों व पार्षदगणो ने छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, नगरीय प्रशासन मंत्री, प्रभारी मंत्री तथा सांसद का नगरवासियों की ओर से हृदय से आभार व्यक्त करते हुए, इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा की है।