राजनांदगांव जिले के अंतर्गत आने ग्राम ग्राम पंचायत जोशीलमती में आदिवासी भवन में युवतियो एवं महिलाओं को जन शिक्षण संस्थान राजनांदगांव कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा युवतियो एवं महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस प्रशिक्षण शिविर में ग्राम के 27 युवतियो एवं महिलाओं ने अपना पंजीयन कराया । जिन्हें प्रशिक्षण में ब्यूटी पार्लर,सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित काउंसलिंग कैंप का के अंतर्गत स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग अंजोरा, दुर्ग द्वारा 18 से 30 वर्ष के युवक, युवतियों को 45 दिवस का फूड एवं बेवरेज, हाउसकीपिंग मल्टीफंक्शन ऑफिस इसोसिएट डिपार्टमेंट आदि विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान कर युवाओं को प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार से जोड़ा जाने के लिए प्रेरित किया गया।
चित्रांगन साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत जोशी लमती ने बताया कि 16 जुलाई दिन बुधवार को समय 11 से दोपहर 2 तक स्थान ग्राम पंचायत कुमरदा में आयोजित किया गया है। यह जानकारी चित्रांगन साहू ने दी।
