बाटगांव मे 1400 से अधिक पौधारोपण किया गया **
राजनांदगांव। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव आज ग्राम-बाटगांव (राजनांदगांव) में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।इस अवसर पर 1400 से अधिक वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। साथ ही इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष किरण साहु व जिला पंचायत सभापति किरण बारले भी उपस्थित रहे। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि,हम सबके जीवन मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है, मां हर दुःख सहकर भी अपने बच्चों का पालन पोषण करती है, हर मां अपने बच्चों पर हर स्नेह लुटाती जन्मदात्री मां का यह प्यार हम सब पर एक कर्ज की तरह होता है जिसे कोई चुका नहीं सकता। प्रधानमंत्री श्री मोदी का सोचना है कि अब हम मां को कुछ दे तो सकते नहीं लेकिन और कुछ कर सकते हैं। इसी सोच में इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है इस अभियान का नाम है ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’। मैं सभी से अपील करती हूं कि हम सभी को अधिक से अधिक वृक्षों का वृक्षारोपण किया जाना चाहिए व वृक्ष लगाने लोगों को प्रेरित भी करना चाहिए।पेड़ लंबे समय तक प्रदूषण मुक्त वातावरण की कुंजी हैं क्योंकि वे ऑक्सीजन प्रदान करने, हवा की गुणवत्ता में सुधार, जलवायु सुधार, जल संरक्षण, मिट्टी संरक्षण और वन्य जीवन का समर्थन करने के लिए जिम्मेदार हैं। इन सभी कारणों से वर्तमान परिदृश्य में वृक्षारोपण आवश्यक हो गया है क्योंकि प्रदूषण चरम पर है। कुछ हद तक प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है। पेड़ों के बिना, पृथ्वी पर जीवन नहीं होता। पेड़-पौधे कई तरह से पर्यावरण को स्वस्थ रखने में बहुत योगदान देते हैं। साथ ही इस अवसर पर अश्विनी मुकेश साहु जनपद सदस्य, नरेंद्र वर्मा मंडल अध्यक्ष, नागेश्वर यदु रक्तविकार,जनक साहु महामंत्री व ललित साहु महामंत्री,आशा यदु संरपच,उप संरपच योगेश वर्मा साथ ग्राम के पंचगण ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी व ग्रामवासी उपस्थित थे।

