पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बैठक लेकर कांग्रेसजनों में भरा उत्साह
राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा में सहभागी बनेंगे जिले के हजारों कार्यकर्ता
राजनांदगांव।
प्रदेश में भाजपा की सरकार में राज कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं रही लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। भाजपा नेताओं के संरक्षण में अवैध शराब बिक्री, चाकूबाजी, चोरी-डकैती, हत्या, लूट, शराबखोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। किसानों को खाद की कमी, युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगी और संविधान से साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। माताएं-बहनें असुरिक्षत महसूस कर रही है, जिसको लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 07 जुलाई किसान, जवान संविधान जनसभा का आयोजन छत्तीसगढ़ रायपुर में किया जा रहा है जनसभा को संबोधित करने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी का आगमन हो रहा है। जिसकी तैयारियों की जानकारी व बैठक लेने गुरूवार को पीसीसी अध्यक्ष कांग्रेसजनों की बैठक लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
जानकारी देते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि 03 जुलाई गुरूवार को जीई रोड स्थित सतनाम भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, राजनांदगांव विधानसभा प्रभारी इरफान खान शहर व जिला कांग्रेस की बैठक लेने पहंुचे थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा डा.भीमराव अंबेडकर व महात्मा गांधी जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरूआत हुई। इस दौरान जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू व शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा द्वारा स्वागत भाषण देते हुए कहा कि बड़े ही हर्ष की बात है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी छत्तीसगढ़ आ रहे है। उनके स्वागत के लिए राजनांदगांव के कांग्रेसजन अतिउत्साहित है। लगातार बैठकों का दौर चल रहा है हमारे बीच पहंुचे पीसीसी चीफ को अवगत कराते हुए कहा कि हमारा दायित्व है कि हम राजनांदगांव शहर व ग्रामीण से हजारों की संख्या में कांग्रेसजन जाएंगे।
बैठक में उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार नाम की कोई चीज ही नही है, चहूंओर भ्रष्टाचार, शराबखोरी, रेत माफियाओं का राज का बोलबाला है। भाजपा नेताओं के संरक्षण में माफियाओं द्वारा निर्दोष प्रदेशवासियों को बंदूक की नोक से मारपीट कर परेशान किया जा रहा प्रदेश में चोरी-डकैती, हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं होना आम बात हो गई है। स्वास्थ्य सेवाओं का बूरा हाल, युक्तियुक्तकरण के नाम 10 हजार स्कूल बंद कर बच्चों की पढ़ाई से खिलवाड़ कर रही है, प्रदेश की खनिज संपदा को लूटा जा रहा, पेड़ों की अवैध कटाई चल रही, बस्तर में आयरन की कालाबाजारी हो रही है अनेकों भ्रष्टाचार इस सरकार ने कर रखी है। इसी तरह प्रदेश के किसानों के लिए खाद-बीज उपलब्ध नहीं कर रही है, युवाओं को नौकरी नहीं है और संविधान लगातार खतरे में आ रही है। शासकीय कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा इस तरह से सभी मोर्चो में भाजपा सरकार फेल हो चुकी है। इस भ्रष्ट भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने आगामी 07 जुलाई को रायपुर में आयोजित किसान जवान और संविधान को एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संबोधित करेंगे जिसकी तैयारियों को लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी।
बैठक को विधायक भोलाराम साहू, पूर्व युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, ननि नेताप्रतिपक्ष संतोष पिल्ले ने संबोधित किया। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, श्रीकिशन खंडेलवाल, कुतबुद्दीन सोलंकी, प्रकाश बाफना, महासचिव शाहिद खान, थानेश्वर पाटिला, शहर कांग्रेस प्रभारी बृजेश शर्मा, प्रदेश पदाधिकारी पदम कोठारी, प्रवक्ता रूपेश दुबे, जिपं सदस्य विभा साहू, महेन्द्र यादव, पूर्व विधायक छन्नी साहू, पीसीसी सचिव प्रवीण मेश्राम, पूर्व अध्यक्ष रमेश राठौर, दिनेश शर्मा, जयनारायण सिंह, रमेश डाकलिया, गोपीचंद गायकवाड़, मामराज अग्रवाल, संध्या देशपांडे, पंकज बांधव, रमेश खंडेलवाल, डा.नरेन्द्र साहू, सूर्यकुमार खिलाड़ी, इकरामुद्दीन सोलंकी, उपाध्यक्ष शारदा तिवारी, महासचिव झम्मन देवांगन, नरेश शर्मा, अमित चंद्रवंशी, हनी ग्रेवाल, नासिर जिंदरान, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, विजयराज सिंह, रितेश जैन, रतन यादव, अब्दुल खान, पूर्व जिपं चित्रलेखा वर्मा, अभिमन्यु मिश्रा, अजय मारकंडे, रौशनी सिन्हा, मोहनी सिन्हा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू, पार्षद अमिन हुद्दा, छोटेलाल रामटेके, राजा तिवारी, सतीश मसीह, मुकेश साहू, सेवादल अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, एनएसयूआई अध्यक्ष अमर झा, गोपी रजक, विनय झा, अवधेश प्रजापति, रज्जू जान, राहुल तिवारी, जितेन्द्र भाटिया, मो करीम मेमन, भरत सोनी, मनीष गौतम, सुरेन्द्र देवांगन, शकील रिजवी, चेतन सिन्हा, कुसुम दुबे, चंद्रकला देवांगन, पूर्णिमा नागदेवे, संगीता साहू, दुलारी साहू, विष्णु लोधी, डा.राकेश कुमार, राजेश सेवता, शिशुपाल भारती, बबलू कसार, मुस्तफा जोया, राहुल गजभिए, फरमान अली, जितेन्द्र सिन्हा, रईस अहमद, डा.पोषण साहू, संदीप जायसवाल, रामाधीन रावटे, शिवचरण, रमेश साहू, अब्बास खान, भोला यादव, सागर ताम्रकार, राहुल देवांगन, संदीप जायसवाल, मूलचंद, शैलेष ठावरे, प्रियेश मेश्राम, नारायण सोनी, नीरज कन्नौजे, खिलावन, मोरध्वज वर्मा, सोनू खान, दुर्गेश धीवर, प्रवीण मेश्राम, जय जायसवाल, विपिन यादव, विष्णु सोनी, गिरीश सोनवानी, दुेवेन्द्र दुबे, हीरा सोनी, प्रतिमा बंजारे, ललिता साहू, डोमार साहू, मोइन गोरी, देवेश, अशदीप खान, मो.रफीक, पूरन नेताम, नरेन्द्र सिन्हा, पन्ना साहू, धनराज कंवर, भगवती बंजारे, अशोक साहू, अमरलाल साहू, देरीलाल साहू, ओंकार साहू, सरेन्द्र सिन्हा, ओमप्रकाश, रूपेश साहू, भोजराम, शौर्य वैष्णव, राहुल गजभिए, सुरेन्द्र गजभिए, नीलेष ठावरे, जगतप्रकाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

छग की भाजपा सरकार के अन्याय के खिलाफ शंखनाद है किसान जवान संविधान जनसभाः दीपक बैज