जनपद कृषि स्थाई समिति की आवश्यक बैठक सम्पन्न *
राजनांदगांव। जनपद कृषि स्थाई समिति की आवश्यक बैठक संपन्न हुआ जनपद पंचायत राजनांदगांव के अंतर्गत किसी स्थाई समिति की बैठक शुक्रवार दिनांक 4 जुलाई को आयोजित की गई.बैठक की अध्यक्षता पूर्णिमा साहू ने की बैठक में समिति के सदस्य साकेत वैष्णव, चंद्रेश वर्मा,ललिता साहू,कृषि विभाग, उद्यानकी विभाग,मछली पालन विभाग,पशुपालन विभाग, सहकारिता विभाग व अन्य विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे। बैठक में 2024 – 25 के दौरान संवर्गीय विभागों द्वारा योजना अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा की गई समिति द्वारा समस्त प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।किसानों को सेवा सरकारी समितियां द्वारा खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता कराने को निर्देशित किया गया. बैठक संपन्न होने के बाद कृषि विभाग के कंपाउंड में सभापति महोदय द्वारा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण किया गया साथ में सदस्य द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया इस वृक्षारोपण कार्य में अधिकारी कर्मचारी की भी मौजूदगी रही।