कल्याणी इस्पात कम्पनी कोपेडीह ने पाईप लाइन बिछाने सड़क किनारे को खोदा, सड़क पर हुई दलदल, गाड़िया फसी*

कल्याणी इस्पात कम्पनी कोपेडीह ने पाईप लाइन बिछाने सड़क किनारे को खोदा, सड़क पर हुई दलदल, गाड़िया फसी*

राजनांदगांव।जिले के अंतिम छोर दुर्ग जिले से लगा ग्राम कोपेडीह से जोरातरई, अंजोरा मार्ग पर पूरी तरह दलदल हो चुका है. स्थिति यह है कि ग्राम वासियों को उक्त सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
क्षेत्रीय जनपद सदस्य मोहनीश धनकर ने बताया कि कोपेडीह, जोरातरई,अंजोरा के ग्रामीणों को आवागमन में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है श्री धनकर ने आगे कहा कि कल्याणी इस्पात कंपनी द्वारा पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क के किनारे को खोद दिया गया था और उस पर वापस पाटा नहीं गया है जिसके कारण सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग चुकी है और सड़क पूरी तरह से जाम है और सड़क पर बड़े गाड़ियों की लंबी लाइन लग चुकी है। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण वाहनों का आवागमन होता रहता है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *