भाजपा षंडयंत्र कर किसानों के धान पैदावर कम करने हरसंभव कोशिश कर रही है
राजनांदगांव।
जिले भर में ऋण पुस्तिका के लिए आम जनता व किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा जिसके कारण लोगों को तहसील का चक्कार लगाने मजबूर होना पड़ रहा है इसके बाद भी ऋण पुस्तिका उपलब्ध नहीं हो पा रही है, ऋण पुस्तिका नहीं होने के चलते किसानों को खाद, बीज व शासन की योजनाओं जैसी कई प्रकार की दिक्कतें हो रही है जिसको लेकर शहर कांग्रेस द्वारा राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की।
जानकारी देते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि जिलेभर में ऋण पुस्तिका की कमी बनी हुई है जिसके कारण किसानों व आम जनता को ऋण पुस्तिका उपलब्ध नहीं हो पा रही है, लोगों को तहसील का चक्कार लगाने मजबूर होना पड़ रहा है इसके बाद भी ऋण पुस्तिका उपलब्ध नहीं हो पा रही है, ऋण पुस्तिका नहीं होने के चलते किसानों को खाद, बीज व शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि वर्तमान में खरीफ सीजन चल रहा है किसानों को इस समय खाद-बीज की जरूरत होती ऐसे समय ऋण पुस्तिका की आवश्यकता होती है। इसी तरह किसानों को भूमि क्रय व विक्रय करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं व्यापारियों को जमीन का सौंदा-विक्रय करने में ऋण पुस्तिका की जरूरत होती वह रूक रहा है जिसके कारण शासन को रजिस्ट्री में होने वाले राजस्व आय में भी घाटा हो रहा है।
श्री छाबड़ा ने आगे बताया कि फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है समय पर ऋण पुस्तिका न होने पर कई किसान फसल बीमा से वंचित होना पड़ सकता है। सरकार किसानों को 3100 रूपए नहीं देना चाहती है और न ही डीएपी खाद उपलब्ध करा पा रही है। ऋण पुस्तिका उपलब्ध नहीं होने से किसानों को बीज नगदी लेना पड़ा इसी तरह सोसायटियों में फसल भी नहीं बेच पाएंगे, भाजपा षंडयंत्र कर किसानों के धान पैदावर कम करने हरसंभव कोशिश कर रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की इस परेशानी को अनदेखी कर रही है जिसके चलते किसान आर्थिक व मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है किसानों के समस्या को देखते हुए कांग्रेसजन राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द ऋण पुस्तिका उपलबध कराने की मांग रखी एवं सात दिवस के अंदर ऋण पुस्तिका उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो कांग्रेसजन किसानों के साथ मिलकर आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान प्रमुख रूप से संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, वरिष्ठ कांग्रेसी शारदा तिवारी, महामंत्री झम्मन देवांगन, नरेश शर्मा, शरद खंडेलवाल, श्रीमती मोहिनी सिन्हा, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, सुरेन्द्र देवांगन, अब्बास खान, अभिमन्यु मिश्रा, गोपीचंद गायकवाड़, अमिन हुद्दा, छोटेलाल रामटेके, कुंजलाल साहू, परवेज खान, युवराज भारती, नीरज कन्नौजे, मुस्तफा जोया, मयंक सोनी, नारायण कन्नौजे, मनीष साहू, महेश साहू, जितेन्द्र सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
