शीतला मंदिर रोड के कार वाशिंग सेन्टर का नल कनेक्शन काटने के दिये निर्देश
राजनांदगांव 19 जुलाई। साफ सफाई में गुणात्तम सुधार लाने तथा शहर में चल रहे निर्माण कार्यो को समय सीमा में पूर्ण कराने नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा प्रतिदिन सुबह वार्डो में जाकर जायजा ले रहे है। आज उनके द्वारा शीतला मंदिर वार्ड, नंदई, फ्लाई ओव्हर के नीचे, साफ सफाई का निरीक्षण कर स्वास्थ्य अमला को सफाई के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शीतला मंदिर रोड के कार वाशिंग सेन्टर का नल कनेक्शन काटने निर्देशित किए।
शीतला मंदिर रोड में आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने साफ सफाई का आज सुबह जायजा लिया। बुढा तालाब के किनारे सफाई होता देख कार्य की सराहना करते हुए कहा कि तालाब के किनारे अच्छी तरह सफाई करे तथा तालाब में कचरा एवं झिल्ली पन्नी जाने से रोकने जाली लगावे। उन्होंने कहा कि वार्ड में प्रतिदिन निर्धारित समय तक सफाई करे, पानी भरान क्षेत्र में कच्ची नाली खोदकर निकासी करावे। सभी कर्मचारी निर्धारित समय तक उपस्थित रहकर अपने कार्यो का संपादन करेंगे, बिना अनुमति अवकाश पर नहंी रहेगे। उन्होने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाकर गुणवत्ता के साथ कार्य जल्द पूर्ण कराने कहा, ताकि उपयोग के लिए इसे जल्द चालू किया जा सके। शौचालय मरम्मत कार्य में कुछ शौचालय में गुणवत्ताहिन कार्य पर नराजगी व्यक्त करते हुए, कार्य ठीक कराने उप अभियंता को निर्देशित किए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रतिदिन मानिटरिंग कर कार्य कराना सुनिश्चित करें।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा शीतला मंदिर रोड के कार वाशिंग सेन्टर में नल से वाहन धोते देख नल कनेक्शन काटने जल विभाग प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किए। उन्होंने कहा कि कार वाशिंग में पानी ज्यादा लगता है, नल से धुलाई करने पर पानी का अपव्यय होता है। उन्हांेने सभी कार वाश सेन्टर का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। नंदई में सफाई निरीक्षण के दौरान फ्लाई ओव्हर के नीचे गंदगी देख सफाई करने के निर्देश दिए, उन्होंने संबंधित दुकानदारो से कहा कि आस पास कचरा न फैलाए, डस्टबिन में कचरा रख स्वच्छता दीदीयों को दे। कचरा फैलाने पर संबंधित से जुर्माना वसूलने के निर्देश प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा को दिए। उन्होंने कहा कि कचरा फैलाने, अतिक्रमण करने, फैलाकर समान रखने वालो को समझाईस देकर कार्यवाही करे।
कौरिनभाठा शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन बनाने महापौर ने रखी नीव
राजनांदगांव 19 जुलाई। नगर निगम द्वारा वार्डो में कराये जा रहे विकास कार्य के तहत आज कौरिनभाठा शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नीव रखी। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं सांसद श्री संतोष पाण्डे की अनुशंसा पर शासन द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली निर्माण सहित अधोसंरचना मद एवं पर्यावरण निधि अंतर्गत रोड नाली के अलावा सामुदायिक भवन,मंच, उद्यान आदि निर्माण कार्यो के लिये राशि उपलब्ध कराये है जिससे सभी वार्डो में विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में आज वार्ड नं. 45 के कौरिनभाठा शीतला मंदिर के पास अधोसंरचना मद अंतर्गत 10 लाख रूपये की लागत से समुदायिक भवन बनाने भूमिपूजन किया जा रहा हैै। सामुदायिक भवन बन जाने से शीतला पारा वालो को विभिन्न आयोजनों के लिये एक अच्छा स्थान मिल जायेगा। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जायेगा, ताकि इसका लाभ जल्द मिल सके।
कौरिनभाठा में आज आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर श्री यादव सहित जिला सहकारी केन्द्रीय बैक के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल, निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा के अलावा महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री शैकी बग्गा, श्री राजा माखीजा, श्री दिलेश्वर साहू, वार्ड पार्षद श्री डुरेन्द्र साहू, पार्षद श्री कमलेश बंधे, श्री मनोहर यादव, श्री सेवक उईके, सतीश साहू, समाजिक कार्यकर्ता श्री सुमित भाटिया, पूर्व पार्षद श्री शरद सिन्हा, पार्षद प्रतिनिधि श्री प्रमोद साहू, श्री राजेश यादव, श्री पंकज कुरंजेकर, श्री जीवन चतुर्वेदी, रिद्धी सिद्धी कालोनी के अध्यक्ष श्री नरेश साहू ने पूजा अर्चनाकर गैती चलाकर भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैक के अध्यक्ष श्री बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय, जी प्रदेश में विकास कार्यो के साथ साथ हर वर्ग का विकास हो, इस सोच को लेकर कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दी गयी राशि से वार्डो में विकास कार्य कराए जा रहे है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी की अनुशंसा पर शहर में 63 करोड के विकास कार्य कराने स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसका काम आने वाले भविष्य में धरातल में दिखेगा। भूमिपूजन के पूर्व वार्ड के चंद्रिका उईके, खेम साहू, ढलेश वैष्णव, अरूण राव, संगीता मानिकपुरी, सुषमा दिवाकर, सरस्वती यादव ने अतिथियो का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर उप अभियंता श्री अनूप पाण्डे सहित वार्डवासी उपस्थित थे।