अवैध शराब व शराब की लत से संस्कारधानी हो रही कलंकितः कुलबीर

अवैध शराब व शराब की लत से संस्कारधानी हो रही कलंकितः कुलबीर

गृहमंत्री व छग विधानसभा अध्यक्ष के जिले में भाजपानेताओं के संरक्षण में अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा है
जनहित मुद्दों को लेकर शहर कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
राजनांदगांव।
संस्कारधानी शहर में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ते ही जा रहा है जिसका मुख्य वजह अवैध शराब बिक्री विगत दिनों शहर के लखोली वार्ड में शराब को लेकर एक युवक द्वारा हत्या का मामला सामने आया था। शहर में अवैध शराब बिक्री के कारण चाकूबाजी, चोरी-डकैती, हत्या, लूट, शराबखोरी की घटनाएं बढ़ रही है जिससे माताएं, बहने, छोटे-बच्चे, वरिष्ठजन असुरक्षित महसूस कर रहे है, जिसको लेकर शहर कांग्रेस द्वारा 01 जुलाई मंगलवार को राज्यपाल के नाम कलेक्टर के माध्यम से एडीएम सीएल मारकंडे को ज्ञापन सौंपा।
सौंपे ज्ञापन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि संस्कारधानी जहां लोग खुशी व अमन से रहते थे शांतिप्रिय जिले कहलाता था उस जिले में आज अवैध शराब पूरी तरह से भावी हो चुका है जिसमें खासकर युवा वर्ग इनके गिरफ्त में है। बसंतपुर, शंकरपुर, पुराना बस स्टैण्ड, सहित अन्य शहर अन्य क्षेत्रों में चाकूबाजी, चोरी-डकैती, हत्या, लूट, शराबखोरी की घटनाएं बढ़ रही है जिसके कारण माताएं, बहने, छोटे-बच्चे, वरिष्ठजन असुरक्षित महसूस कर रहे है, अवैध शराब बिक्री के कारण शहर में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही है। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा के प्रभार जिला व छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा.रमन सिंह के गृहजिले में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फलफुल रहा है, भाजपा नेताओं के संरक्षण में आज हर-गली मोहल्लों में आसानी से अवैध शराब मिल रहा है। जिसके कारण माताएं, बहने अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है, सरकारी कार्यालय भी सुरक्षित नहीं है। अवैध शराब व शराब की लत से संस्कारधानी कलंकित हो रही है। शराब के नशे में पुलिस वाले अपने साथी से ही मारपीट कर रहे है जो आज के समाचार पत्र में आया है। इसी तरह सुरगी ग्रामीण अंचल में अवैध शराब का कारोबार चरमसीमा में है, शराब के नशे में असामाजिक तत्वों द्वारा राहगीरों को रोककर मारपीट, लूट जैसी घटनाएं को अंजाम दे रही है। समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया जाता है तो स्थिति भयवह हो सकती है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शहर में प्रस्तावित नई शराब दुकानों के खोले जाने का जनहित मुद्दों को लेकर शहर कांग्रेस विरोध करती है और अवैध शराब बिक्री के कारण हो रही घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाते हुए शराब कोचियों व असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करता है। जिसको लेकर माननीय राज्यपाल महोदय के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान प्रमुख रूप से संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, नेताप्रतिपक्ष संतोष पिल्ले, पंकज बांधव, विवेक वासनिक, पार्षद सतीश मसीह, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, महामंत्री झम्मन देवांगन, अमित चंद्रवशी, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, शरद खंडेलवाल, जितेन्द्र शर्मा, बबलू कसार, सुरेन्द्र देवांगन, अरशद खान, डा. कुमार, वीशू अजमानी, राहुल देवांगन, सुरेन्द्र गजभिए, नीलेश ठावरे, जितेन्द्र सिन्हा, तौसिफ गोरी, हिम्मत पवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *